सोशल मीडिया

          '' मीडिया वाले भगवान''

आजकल लोग आपको जाने इसके लिए जिन्दगी में बङे काम की नहीं बङे मसाले की जरूरत है। पहले कहा जाता था जिस पर भगवान मेहरवान हो उसकी तो किस्मत बन जाती है ,पर आज तो जिस पर हमारी मीडिया और सोशल मीडिया मेहरवान हो उसकी रातों रात पब्लिसीटि हो जाती है।
पहले लोग कहते थे अच्छे काम करो....भगवान आपको देख रहे है....अब तो जिन्दगी में मसाला लाओ सोशल मीडिया पे आप देखे जा रहे है। अब तो भगवान से भी कहना पङेगा, भगवान आप पैसा और यश देने वाला काम सोशल मीडिया पर ही छोङ दो अब आप रिटायरमेंट ले लो अपने इस काम से क्योंकि आपके भरोसे रहने वाले तो देश के लिए भाग कर गोल्ड लाने पर भी बस एक मिनट की खबर बनते है।
मीडिया और सोशल मीडिया को मसाला देने वाले घर से भाग कर पूरे दिन की खबर बनते
है।
अब तो कहना पङेगा मीडिया भगवान की जय
जो हमारी सेहत का पूरा ध्यान रखती है ।
अपने मसालों से हमारी जिन्दगी का जायका बनाये रखती है
नेताओं की बेकार की बहस से हम बुद्धिजीवीयों को कभी ऐहसास नहीं होने देती की हम कितनी खुबसूरती से वो बकबास सुन रहे है जिसका नतीजा इन बुद्धिमान लोगों को ही नही पता।
बिचारी अब तो गया भी भटकते भटकते सोचती होगी , कोई मुझको पत्थर फेक के मारे और मुझ पर किसी हिन्दुवादी की नजर पङे और वो मीडिया को बुलवा दे, मैं भी अपने जीते जी फेम्श हो जाऊँगी ।
पर अफ़शोश ये हिन्दुवादी और गौ माता को बचाने वाले का नारा लगाने वाले इन चौराहों पे भटकती गयों को मिलती नहीं ।
लगता है इनका औफ्र नेताओं की गयों के लिए है ।
मुझे तो डर है इन फेमश हो रही गयों को देख कर कही कोई चौराहे की गाय बयान बाजी में ये ना कह दे ''गाय तुम्हारी माता है, उसको सोशल मीडिया भाता है'' खैर मीडिया वालो को मसाला तो तभी मिलेगा।
अरे छोङो इस बात को.......
हम बात गाय समान सीधी लङकी की कर रहे थे और बात गाय की करने लगे।
अरे वाहहहहह !! आज घर से भागने वाली सभी लङकियाँ सोच रही होगी हमारे पापा अगर नेता होते और हमने थोङी अकल लगायी होती तो हम भी वायरल हो गये होते।
खैर अफ़शोश उन सभी प्यार कर के भागने वाली लङकियों के पिता नामी पार्टी के विध्याक नहीं थे। इसलिए मीडिया को मसाला मिला नही होगा ।
अखरी में मीडिया वालों की तरफ से....
माफी चाहते है देश दुनिया की खबर जरूरी है, पर मसाले से ज्यादा नहीं...
लोग जायक़े के फिछे भागते है,इसलिए खबर हम वही पहले दिखाते है।
जनहित में जारी !!!
           -nisha nik''ख्याति''
 



Comments

Popular Posts